हरिद्वार (विशेष संवाददाता द्वारा)गरीब दास जी परंपरा के उद्घाटक स्वामी डॉक्टर श्यामसुंदर दास शास्त्री भवन का विगत दिनों उद्घाटन किया गया जिसमें हरिद्वार के बड़े-बड़े संत पुरुष शामिल हुए इस उद्घाटन पर जहां स्वामी हरि चेतनानंद शामिल थे तो निर्मल पंचायती अखाड़ा के श्री महंत ज्ञानसिंह भी उपस्थित थे इस अवसर पर स्वामी रामदेव के सहोदर आचार्य बालकृष्ण ने अपनी बात रखते हुए कहा कि डॉ श्याम सुंदर शास्त्री एक महान विभूति थे उन्हीं के शिष्यों ने उनके नाम पर यह जो शानदार भवन बनाया है वह आम जनता एवं साधु-संतों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा कोरोला की दवा पर एक प्रश्न किए जाने पर कि आपके प्रतिष्ठान ने कोरोना की दवा बनाई है उसके बारे में आप कुछ बताएं इस पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि यह कोरोना काल सभी के लिए एक दुविधा लेकर के आया इसमें हम सभी हमारे व्यापारी भाई बहुत परेशान हुए आखिर व्यापारी भाई भी हमारे अपने हैं उनको कुम्भ के अवसर पर कुछ व्यापार करने का मौका मिलना चाहिए अब कुम्भ कब तक होगा इसके बारे में हमारा संत समाज तय करेगा और हम सब संत समाज के साथ है जहां तक हमारे प्रतिष्ठान द्वारा बनाई गई कोरोनिल दवा का प्रश्न है तो हमने बहुत ही यतन एवं शोध से दवाई बनाई है यह निश्चित तौर पर देश व समाज के उपचार हेतु बहुत प्रभावशाली सिद्ध होगी जिसके कारण देश में फैली हुई कोविड-19 पर अंकुश लगेगा स्वामी हरि चेतन आनंद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि स्वामी श्यामसुंदर दास शास्त्री अभी भी हमारे बीच में हैं संत महापुरुष कभी नहीं मरते वह सदा हमारे साथ रहते हैं कुंभ काल के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अब कोरोना काल चल रहा है इसमें किस प्रकार से सरकार कुंभ करायेगी यह तो सरकार ही बता सकती है अब कुम्भ 4 माह 3 माह के बदले सरकार कुंभ को एक माह में संपन्न करा सकती है तो वह उस की मर्जी है क्योंकि सरकार के हाथ में ताकत है जो चाहे कर सकती है उन्होंने यह जरूर कहा कि कुंभ संतो अखाड़ों का एक बहुत बड़ा त्यौहार होता है जिसका केवल एक संदेश देने पर लाखों व्यक्ति इकट्ठा हो जाते हैं ऐसे धार्मिक और विश्व प्रसिद्ध त्यौहार के लिए यदि सरकार 1 महीने में लोगों को गंगा स्नान करा देती है तो यह बहुत ही अच्छी बात है हालांकि हरिद्वार आने पर सरकार ने जो अंकुश लगाए हैं उसके बारे में सरकार को थोड़ा पुनर्विचार करना चाहिए संतों महात्माओं को कोरोना कुछ नहीं कहता और उनके आशीर्वाद से धार्मिक मेले में आने वाली जनता की स्वस्थ ही रहेगी ऐसी हमारी आशा है Post navigation समाज में जागरूकता फैलाने हेतु डाक्यूमेंट्री को माध्यम बनायेगा एंटी ड्रग्स क्लब स्वामी दिलीप योगीराज का बड़ा बयान क्या कहा इन्होंने जाने—-