हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) धर्मनगरी हरिद्वार में भी डेंगू का कहर जारी है देखा जाए तो कहीं केस डेंगू के सामने आ रहे हैं जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कमर कस रखी है
देखा जाए तो मानसून के बाद कई तरीके के बुखार के लक्षण बुखार से ग्रस्त हुए लोगों में देखे जा रहे हैं जिससे लोग काफी परेशान है क्योंकि एक तरफ डेंगू का फोबिया भी लोगों को परेशान कर रहा है
वही सीएमओ हरिद्वार मनीष दत्त ने लोगों से अपील की है कि वह डेंगू को फोबिया ना बनाएं क्योंकि मानसून की बात कई तरह की बुखार होते हैं यह कोई जरूरी नहीं है की बुखार वाले व्यक्ति को डेंगू ही हो
डेंगू से घबराने की आवश्यकता नहीं है जबकि उससे बचाव की जरूरत है आप अपने घर और उसके आसपास कहीं पर भी साफ पानी जमा न होने दे चाहे भले ही वह थोड़ा सा क्यों ना हो
क्योंकि डेंगू का मच्छर सिर्फ साफ पानी में ही पनपता है अपने घर में मच्छरों को ना पनपने दे
हमारी सभी टीम इस काम में लगी हुई है जिससे कि डेंगू को पनपना ना दिया जाए जब भी हमें डेंगू का केस कहीं मिलता है तो हम उनके घर के आस-पास जाकर की जांच करते हैं जिससे कि डेंगू के सोर्स को पता लगाकर उसको नष्ट किया जा सके