*हरिद्वार ग्रामीण (ब्यूरो,TUN )* जिस तरीके से लोकतंत्र के सबसे बड़े इम्तिहान की तारीख नजदीक आती जा रही है उसी तरीके से प्रत्याशी अपनी मेहनत में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं वह अपनी और अपनी पार्टी की नीतियों को जनसंपर्क कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं आपको बता दें हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अनुपमा रावत एक नई ऊर्जा के साथ चुनाव लड़ रही है उनका साथ देने के लिए अब साधु संत आगे आए हैं जोकि उनके साथ साथ हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से वोट मांग रहे हैं*
साधु संत उतरे अनुपमा रावत के प्रचार में*
हरिद्वार ग्रामीण के श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ अनुपमा रावत के पक्ष में लोगों से जन संपर्क कर वोट मांगे यम के साथ कॉल साधु संत भी मौजूद थे जिसमें देवेंद्र दास जी महंत मोहन दास जी महंत प्रवीण दास जी महंत लक्ष्मण दास जी महंत नारायण दास जी आदि साधु संतों ने समर्थन देते हुए जनसंपर्क किया
*घर घर जाकर के जनसंपर्क कर रही है अनुपमा रावत*
हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा रावत की कटार कुरुक्षेत्र में जनसंपर्क किया जिसमें उनके साथ बलवंत चौहान ,नीति चौहान ,विनोद चौहान ,रविंद्र चौधरी, नूतन प्रधान, डॉक्टर अर्जुन चौधरी, सतपाल सिंह, जय रथ जी, पवन राणा आदि लोगों ने कदम से कदम मिलाकर के कांग्रेस की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया
अनुपमा रावत ने कहा*
अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक ऐसी पार्टी है जो कि किसानों के हित के बारे में सोच सकती है जिस तरीके से मोदी राज में 1 साल तक किसान धरने पर बैठे रहे उससे भाजपा की सोच का पता चलता है कॉन्ग्रेस ही उत्तराखंड के लोगों का विकास कर सकती है जिस तरीके से सिलेंडर की रेट आज हजार रुपे की पहुंच गए हैं उससे कहीं ना कहीं महिलाओं की भी कमर टूट गई है कांग्रेसी सरकार नगर उत्तराखंड में आएगी तो उत्तराखंड के लोगों को सिलेंडर 500 रुपए से नीचे मिलेगा