हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) हरिद्वार में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निगम हरिद्वार ने डेंगू के खात्मे को समेकित प्रयास की आवश्यकता पर बल देना शुरू कर दिया है। सभी स्थानीय निकायों को निर्देशित किया कि डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण को वे अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं फागिंग के साथ ही जन सहभागिता बढ़ाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों वार्ड पार्षदों का भी सहयोग लेना सुनिश्चित करें इसके साथ ही होटल धर्मशाला में डेंगू के लार्वा की जांच के साथ-साथ साफ सफाई के निर्देश दिए हैं
महानगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने लोगों से क्या करी अपील
महानगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने लोगों से अपील की है कि अपने आस पड़ोस में बारिश का पानी जमा ना होने दें खाली पड़े बर्तन टायर नारियल में से पानी साफ करें तभी जाकर इस डेंगू से लड़ने में कामयाबी मिलेगी आमजन के सहयोग के बिना महामारी के रूप में उभर रहे डेंगू से निजात पाना मुमकिन नहीं है नगर निगम हरिद्वार लगातार सभी क्षेत्रों में फॉकिंग कर रहा है इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है