Sat. Oct 5th, 2024

रुड़की( ब्यूरो,TUN) धर्म नगरी हरिद्वार एक ऐसा पवित्र स्थान हैं जिसे दुनिया भर मे आस्था का केंद्र भी माना जाता हैं यह वहीं नगरी हैं जहाँ एक ओर कावड़ मेला दुनिया भर को आकर्षित करता हैं तो दूसरी ओर कलियर शरीफ मे होने वाला उर्स मेला लोगों को अपनी ओर खिंच लेता हैं ओर अच्छी बात ये हैं कि हरिद्वार धर्म नगरी शांति व भाईचारे कि नगरी भी मानी जाती हैं क्योंकि यहाँ होने वाले मेले कैसे निपट जाते हैं इसकी कोई कल्पना तक नही करता,यहाँ होने वाले मेले चाहे वो शिव भक्त कावड़ के हो या फिर बाहर से आने वाले जायरिनों के कलियर उर्स के, सभी मे आंकड़ों से अधिक भीड़ पहुँचती हैं,

कलियर मे होने जा रहा हैं उर्स,पुलिस प्रसाशन नें शुरू कि व्यवस्थाएं,

बता दें कि कलियर मे अब उर्स कि तैयारियां जोरों पर हैं जिसके चलते पुलिस अधीक्षक देहात स्वपन किशोर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा ब्रीफिंग में समस्त पुलिस बल को व अन्य विभागो से लगे अधिकारी,कर्मचारी गणो को मेले को शकुशल कराने के लिये व्यवस्थाओं व निर्देशों से अवगत कराया गया हैं,साथ ही उन सभी कि ब्रीफिंग भी ली गई,

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया

एसपी देहात स्वपन किशोर द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हैं,चूंकि यह उर्स मेला हैं जिसमे भीड़ अधिक आने कि संभावना रहती हैं लेकिन पुलिस बल द्वारा व्यवस्थाएं शान्तिपूर्वक संभाल ली जाती हैं साथ ही बाहर से आने वाले जायरीनों को किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका तुरंत निराकरण किया जाए उसके लिये भी विशेष तौर पर निर्देशित किया गया हैं,किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी न हो इसके लिये पुलिस बल तैनात रहेगा,साथ ही किसी जायरिन को कोई परेशानी न हो इस पर भी विशेष ध्यान रहेगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *