Sat. Jul 27th, 2024

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) आज 10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के द्वारा दी गई परीक्षा का परिणाम आया जिसमें कई सारे बच्चों ने अपने घर ,परिवार, स्कूल और शहर का नाम रोशन किया आज दिनभर जिस विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतरीन आया उनके घर मिठाई आने और खिलाने का सिलसिला जारी रहा
आपको बता वरिष्ठ पत्रकार विकास तिवारी के सुपुत्र शौर्य तिवारी ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 96.6% लाकर के अपने स्कूल शिवडेल का ही नाम नहीं बल्कि हरिद्वार का नाम भी रोशन किया।
सीबीएसई बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उनके मोहल्ले में खुशी का माहौल जारी रहा और घर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।
जब हमने शौर्य तिवारी से बात करी तो उन्होंने इस सफलता का श्रये अपने पिता विकास तिवारी और मां को दिया। शौर्य तिवारी में कहां की मैं पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानता हूं और उन्हीं की तरह डीआरडीओ ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता हूं मैं बचपन से ही उनको पढ़ा है और देखा है जिससे कि मेरी रुचि उनकी तरह देश की सेवा करने में पैदा हुई है ।


आपको बता दें कि शौर्य तिवारी बचपन से ही हॉनर विद्यार्थी रहे हैं उनके पिता पत्रकार होने के साथ-साथ आईटी एक्सपर्ट है घर का माहौल और माता-पिता की लगन से ही वह सीबीएसई बोर्ड एग्जामिनेशन में निशाना साधने में कामयाब रहे हैं
वही उनके पिता विकास तिवारी ने बताया कि शौर्य बचपन से ही होनाहार रहा है मैं हमेशा अपने बेटे से ज्यादा उसको दोस्त मानता हु उसकी इच्छा है कि वह DRDO में जाए और देश की सेवा करें मुझे अपने बेटे पर गर्व है

वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर की भतीजी ने किया हरिद्वार का नाम रोशन

वहीं अगर हम बात करें पत्रकार परिवार की तो हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार और ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तराखंड(अमजा) के जिला कोषाध्यक्ष की भतीजी अनुष्का तोमर ने 12वीं कक्षा की बोर्ड एग्जाम में 92% ला करके हरिद्वार का नाम रोशन किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर का कहना है कि मेरी भतीजी बचपन से ही पढ़ने में होनर है बड़ी लगन और मेहनत से वह अपना कार्य करती है और वह कुछ अलग करना चाहती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed