हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) गणपति सेवा संघ के द्वारा ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में भगवान गणपति की मूर्ति की स्थापना व पूजा अर्चना पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के द्वारा की गई इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी कैलाश केशवानी ,वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा ,एसएम पब्लिक स्कूल प्राचार्य रमणीक सूद, संस्थापक अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ,ओमप्रकाश माटा आदि मौजूद रहे और साथ ही मंच का संचालन अशोक पाराशर व विजय भंडारी ने संयुक्त रूप से किया
पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा की यह गणेश उत्सव ही हमें बताता है कि हम सनातन धर्म से जुड़े हुए लोग हैं जो घर-घर में इनका पूजन करते हैं
पूजा अर्चना करने के पूर्व सर्वप्रथम हम गणपति जी की ही पूजा करते है
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले प्रतियोगी
गणपति सेवा संघ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें
एसएम पब्लिक स्कूल -अंशुल अभिषेक, अनमोल, हृदयांश, उत्तम ,कृष्ण ,देवांश, शानवी, इशिता, नैना, छवि, रिया ,ज्योति, मालवी, कनक पक्षी ,मोनिका, भूमिका, वंशिका ,स्वर्णिम ,खुशी पक्षी ओर
संजना डांस ग्रुप- में साक्षी, अर्चिता, परिधि, संपदा ,आंचल, ज्योतिआदि ओर
देवभूमि में परी, प्रिंस, हिमांशी, मानवी, शगुन, श्रेया, मानसी आदि ओर
एकल ग्रुप में- नीलिमा कश्यप व दिव्या पाल आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में उपस्थित दीपक ओबेरॉय, हनी शर्मा, संदीप अग्रवाल ,नरेश अरोड़ा ,अनिल सिंघल, मनोज शुक्ला, देवी दयाल, सर्वजीत सिंह, अमित ,सुरेश, कालू खन्ना, रामदास जैन ,राजीव पराशर, आदि लोग थे