Thu. Sep 12th, 2024

हरिद्वार ग्रामीण (ब्यूरो,TUN ).* मतदान की तारीख नजदीक आते आते पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया वह इस लोकतंत्र के सबसे बड़े इम्तिहान में पास होने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं और लोगों को अपनी और अपनी पार्टी की नीतियां बता रहे हैं आपको बता दें कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अनुपमा रावत कार जनसंपर्क अभियान तेजी से चल रहा है वह प्रयास कर रही है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में वह व्यक्ति से हर घर जाकर की डोर टू डोर जनसंपर्क करें वही अनुपमा रावत ग्राम बहारपीली और श्यामपुर क्षेत्र में जो पहुंची तो वहां महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया

*हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक   पर लगाए आरोप*

वही अनुपमा रावत ने कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद हमला बोलते हुए कहा कि यहां के विधायक  ने इस क्षेत्र मैं कोई भी विकास नहीं कराया है इस क्षेत्र में ना तो कोई अच्छा हॉस्पिटल है ना ही लड़कियों के लिए कोई कॉलेज है वह कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद भी इस क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए अब जनता भाजपा और क्षेत्र के विधायक की बातों को समझ गए हैं अब क्षेत्र की जनता इनके वादों में आने वाले नहीं है

*क्षेत्र में अस्पताल और विद्यालयों का करवाऊंगी निर्माण*

वही अनुपमा रावत ने लोगों से कहा कि बुधवार ग्रामीण विधानसभा के लोगों के लिए काम करना चाहती हैं अगर जनता उनको अपना प्यार देती है और इस सीट पर उनको जीताकर विधानसभा  भेजती है तो इस क्षेत्र में अस्पताल और विद्यालयों की कमी है वह  दो हॉस्पिटल और लड़कियों के लिए 2 विद्यालयों का निर्माण कर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करेगी

*इस मौके पर उनके साथ रहे लोग*

इस मौके पर इरफान,सानू अंसारी,मुकर्रम अंसारी, रतन ठाकुर ,राजीव चौधरी, दीपक जखमोला, रियाजुल, मनीष सैनी राजपाल खरोला, अजय चौधरी नंदकिशोर, भरत रावत ,अशोक रावत अनिल चौहान, धर्म सिंह ललित रावत, भोपाल, उषा तुफल,  जयप्रकाश, भोपाल अनीता , संजीव,  कमला नेगी मंजू जुयाल, विद्या देवी ,अनीता राणा, गंगा देवी, इतवारी देवी, मंजू बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed