हरिद्वार (ब्यूरो,TUN)* जैसे-जैसे चुनाव बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे प्रत्याशी अपनी तैयारियों में तेजी लाते जा रहे हैं नामांकन के बाद अब प्रत्याशियों ने अपने कार्यालयों के उद्घाटन करने शुरू कर दिए हैं आपको बता दें कि रानीपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी आदेश चौहान के मुख्य चुनाव कार्यालय शिवालिक नगर में खोला गया जहां उनके मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लोगों को संबोधित किया*
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में नारा दिया है “किया है,करती है,करेगी सिर्फ भाजपा” ये ही सत्य भी है। जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की धामी सरकार ने जनता से जुड़े सैंकड़ो ऐसे मुद्दे जो लंबे समय से लंबित थे उनको पूरा करने का काम किया है। हमने सैनिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगे वन रैंक,वन पेंशन को पूरा किया। घर घर उज्ज्वला गैस पहुंचाने के काम किया तो पर्यटन को बढ़ाने के लिए ऑल वेदर रॉड,ऋषिकेश से कर्णपयाग तक रेल लाइन और दिल्ली से हरिद्वार व हरिद्वार से देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग का उच्चीकरण करने का काम किया है। हम इन कामों को ले करके जनता के बीच मे जायँगे।
भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण से लेकर बनारस हो या केदारनाथ या हरकीपैडी सभी का सौन्दर्यकरण या पुनरजीर्णोद्धार ये सारे काम भाजपा सरकारों के रहते पूरे हुए हैं।
*रानीपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी और दो बार रहे विधायक आदेश चौहान ने कहा*
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमने पूरी विधानसभा में उच्च श्रेणी की बिजली,पानी व सड़क व्यव्स्था को पूरा किया है। हमने अपनी विधानसभा के साथ साथ आस पास के क्षेत्र को स्वास्थ लाभ देने वाला जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज दिया है। हमने पुरी विधानसभा के स्कूलों में जहां बैठने तक कि व्यवस्था नही थी उसे शत प्रतिशत पूरा किया है। हमने बहादराबाद व ज्वालापुर के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों का उच्चीकरण किया है। कोरोना काल मे जब लोग सड़कों पर आने से डर रहे थे तब हमने व हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेलकर जनता के घरों तक दवाइयां व राशन पहुंचाया है। कई लोगो को मैने स्वयं अपनी गाड़ी से अस्पताल तक पहुंचाया है। हमने अंतरराष्ट्रीय क्षमता का हॉकी टर्फ दिया है तो हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर स्पोर्ट्स स्टेडियम दिया है। 50 करोड़ से भी ज्यादा लागत के काम हमने कराए है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोग*
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता काशीनाथ,जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चौहान,मंडलाध्यक्ष अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा,डॉ० अमरीश शर्मा,विधानसभा प्रभारी,अशुतोष शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,पूर्व सभापति गंगा सभा,पूर्व शशिकांत शर्मा,ललित जोशी कुमाउनी सभा,महावीर गुसाईं पर्वतीय बन्धु समिति,मनीष सिंह एचएमएस यूनियन,लजजेराम अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट यूनियन, प्रदीप सांगवान,विभास सिन्हा अध्यक्ष व्यापार मंडल,संजय चौहान चेयरमैन सहकारी समिति,अनिल चौहान चेयरमैन सहकारी समिति,वीरेश प्रताप चेयरमैन गन्ना समिति,डॉ० के चौधरी,ललित मालियान,हँसहराज कटारिया,अनमोल बिरला,राकेश धीमान,मुनेश पाल,प्रमोद पाल,जितेंद्र चौधरी,एसएम बिष्ट , वीरेंद्र बोरी उज्जवल पंडित आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।