मौसम विभाग ने 28 व 29 अगस्त के लिए पर्वतीय जिलों में परामर्श जारी किया
देहरादून,
मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के पर्वतीय जनपदों में आगामी 28 और 29 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए परामर्श (Advisory) जारी की है।
बागेश्वर, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली तथा अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना।
राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली गिरने व तेज वर्षा का दौर।
देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी में भी भारी वर्षा की संभावना।
⚠ प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नदियों-नालों के किनारे जाने से बचें, अनावश्यक यात्रा न करें और मौसम विभाग के बुलेटिन पर नज़र बनाए रखें।