Thu. Sep 12th, 2024

धर्मनगरी हरिद्वार में आम आदमी पार्टी ने भडते घरेलू गैस के दामों के खिलाफ किया हल्ला बोल*

धर्मनगरी हरिद्वार में आम आदमी पार्टी ने बढ़ते हुए घरेलू गैस के दाम के खिलाफ सरकार पर हल्ला बोल किया और कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जिसमें आम आदमी पार्टी हरिद्वार विधानसभा की कार्यकर्ता शामिल रहे

आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा*

आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घरेलू गैस के दाम सरकार लगातार बढ़ा रही है जिससे महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है मैं भी एक महिला हूं इसलिए मैं भली-भांति एक महिला की पीड़ा को समझ सकती हूं मोदी सरकार ने जिस तरीके से 7 साल से जनता का मूर्ख बनाया है अब जनता इस बात को भलीभांति समझ गई है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको जरूर जवाब देगी अच्छे दिन दिखाने के वादे करके जनता को बेवकूफ बनाया इस समय बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई ने अपनी सीमा लांगली है पेट्रोल-डीजल घरेलू गैस और अन्य चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं लोगों को अपना घर चलाने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है

https://youtu.be/-wubRJiegs8
*हरिद्वार( ब्यूरो,TUN )* उत्तराखंड 2022 के नजदीक आते आते उत्तराखंड में राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है उत्तराखंड में पहली बार पहाड़ चढ़ने के लिए आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है और लगातार भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है जिस तरीके से महंगाई इस समय चरम पर है यह मौका आम आदमी पार्टी छोड़ना नहीं चाहती है और इस मुद्दे को लेकर के भाजपा सरकार को गिरने की पूरी कोशिश आम आदमी पार्टी कर रही है

*आम आदमी पार्टी हरिद्वार जिले के सचिव अनिल सती ने कहा*

आम आदमी पार्टी के जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि जिस तरीके से धीरे-धीरे करके पेट्रोल घरेलू गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं उससे जनता बिल्कुल त्रस्त है पहले सब्सिडी के नाम पर जैसों की कीमत बढ़ाई गई और खातों में सब्सिडी डाली गई अब खातों से सब्सिडी भी गायब हो गई है और लगातार महंगाई बढ़ रही है आने वाले 2022 के चुनाव में जनता जरूर इनको जवाब देगी

प्रदर्शन करने वालों में शामिल आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता*

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में संगठन मंत्री तनु शर्मा ,पूर्व विधानसभा प्रभारी यशपाल चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजू नारंग ,जिला अध्यक्ष पूर्वांचल दीपक मिश्रा, जिला अध्यक्ष सांसी समाज मोर्चा डॉ एसके सिसोदिया, कमलेश चौहान, राकेश यादव ,गीता देवी, संजीव चौहान, अर्जुन सिंह, लीगल सेल विंग से एडवोकेट सचिन वेदी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार, नरेंद्र कोरी, साहूकार, सोनिया कामरा, गुरु कार्तिकेय, वैभव गुप्ता ,रजत, भगवती देवी ,लक्ष्मी, समीक्षा, अतुल कुमार ,देवेंद्र गुप्ता ,अशु गुप्ता ,देवेंद्र कठैत, वर्षा चावला ,किरण कुमार दुबे, मिट्ठन लाल, अकरम, जितेंद्र सिसोदिया, शैलेंद्र सिसोदिया , शाह अब्बास, दिनेश ,आशु आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed