रानीपुर हरिद्वार (ब्यूरो,TUN )* रानीपुर विधानसभा क्षेत्र नवोदय नगर एवं विष्णु लोक में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे पहुंचे जहां उन्होंने रानीपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी आदेश चौहान के समर्थन में जनसभा की
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा*
इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि देश के अंदर विपक्ष के हाथ केवल निराशा उसी निराशा और हताशा के कारण वह झूठ की राजनीति कर रहे हैं एक और अरविंद केजरीवाल हर और मुफ्त देने किसी को पे छोड़ रहे हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी भेल जैसे संयंत्रों को निजी करण किए जाने का झूठ बोलकर वोट बटोरने की साजिश रच रहे हैं।
जिस प्रकार से भेल ने एथेनॉल पर काम कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है तो वही आज सेना के अंदर प्रयोग होने वाली बेहतरीन सुपर रैपिड गन का निर्माण का काम भेल संस्थान कर रहा है। भेल संस्थान हो या कोई भी सामरिक क्षेत्र किसी का भी निजी री किरण करने कि कोई योजना भारत सरकार की नहीं है। खेल संस्थान भारत के नवरत्नों में शामिल है। भारत सरकार ने कभी नहीं कहा की भेल का निजीकरण हो रहा है। कांग्रेस के लोग सदन हो या सड़क झूठ की राजनीति करते हैं। आज देश के अंदर मोदी जी को इसीलिए पसंद किया जा रहा है क्योंकि वह जो वादा करते हैं उसको पूरे विश्वास के साथ पूरा भी करते हैं। आज भगवान श्री राम का मंदिर जिस प्रकार से देश के सामने बनकर तैयार हो रहा है,काशी विश्वनाथ का मंदिर परिसर बनकर तैयार हुआ है उत्तराखंड के अंदर बाबा केदार का पुनरुद्धार का काम हुआ है या मार्को का सरलीकरण हुआ है, इन सब कामों के कारण देश की जनता मोदी जी को पसंद कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है। इस बात की बौखलाहट विपक्ष स्वीकार नहीं कर पाए जो लोग कभी राम को नहीं स्वीकारते थे, जो कश्मीर में अमन चैन नहीं चाहते थे, जो लोग मेक इन इंडिया को झूठ मानते हैं। ऐसे लोगों के साथ भारत कभी खड़ा नहीं हो सकता। आज आत्मनिर्भर हो रहा देश का युवा उनको बुरा लगने लगा समृद्ध भारत की छवि उनको खराब लगने लगी है। स्वरोजगार करता हुआ युवा उनकी आंखों में खटक ने लगा है। आश्चर्य की बात है कि सदन से लेकर सड़क तक राहुल गांधी अपने बयानों के कारण एक मजाक का केंद्र बन गए हैं। उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता उनकी यह हताशा यह निराशा निश्चित ही और विश्वसनीयता की श्रेणी में नहीआती है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार से गैरसैण में राजधानी की बात कर रहे हैं उनको यह नहीं पता गैरसेंण के अंदर हमने विधानसभा के सत्र करें है। यहां के निर्माण के लिए केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ने बजट जारी किया। अभी आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और कहीं लोकलुभावन झूठी घोषणाएं करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित लोग*
इस अवसर पर सिंह पाल सिंह सैनी, गरिमा सिंह, बृजेश शर्मा, विपिन चौहान,नागेंद्र राणा, विपिन शर्मा, कैलाश भंडारी, मनोज शुक्ला, मन्नू रावत, रीता चमोली, विमला धौंडियाल, रेनू सूरी, रजनी वर्मा, नीता शर्मा आदि मौजूद रहे।