, मनीष कागरान की रिपोर्ट
हरिद्वार (ब्यूरो,TUN )* कुंभ नगरी हरिद्वार में अखाड़ों के द्वारा धर्म ध्वज स्थापित करने के बाद साधु-संतों ने महाकुंभ का आगाज कर दिया है जिसको लेकर के अखाड़ों द्वारा अब धर्म नगरी हरिद्वार में पेशवाई जारी है पर अभी तक लोगों के सर के ऊपर से कोरोना का साया गया नहीं है उसको लेकर के प्रशासन भी चिंतित है
पर जिस तरीके से लोग अपने घरों से निकलकर के इन पेशवाई को देखने के लिए और साधु संतों का स्वागत करने के लिए उमड़ रहे हैं उसको देखते हुए प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि कहीं ना कहीं कोविड-19 का पालन नहीं हो पा रहा है
किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर मां लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने लोगों से करी अपील*
पर अब कोविड को लेकर के अब साधु संत भी आगे आ रहे हैं और वह भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोविड के नियमों का पालन करें आपको बता देंगे किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर मां लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने लोगों से अपील करी है कि मास्क लगाये ओर 2 गज की दूरी रखें और कोविड के नियमों का पालन करें जिससे सब सुरक्षित रह सके क्योंकि अभी कोविड-19 का खतरा गया नहीं है