हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) नवोदय नगर संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन रोशनाबाद स्थित नवोदय नगर में जारी है यह धरना 19 नवंबर से जारी है और संगत समिति के लोगों की यही मांग है कि नवोदय नगर में बनाने जा रहे कुछ आश्रम को इस घनी आबादी से दूर बनाया जाए इसके लिए नवोदय नगर के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
आज धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने अपना समर्थन दिया और धरना स्थल पर पहुंचकर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवोदय नगर के लोगों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ी हूं और यह कुष्ठ आश्रम इस घनी आबादी में बिल्कुल भी बनने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि मैं कुष्ठ आश्रम के विरोध में नहीं हूं पर कुष्ठ आश्रम आबादी के बीचो-बीच बन रहा है इसका में विरोध करती हूं कुष्ठ आश्रम का निर्माण जरूर होना चाहिए पर आबादी से दूर होना चाहिए क्योंकि एक तरफ नवोदय नगर और दूसरी तरफ हरिद्वार ग्रीन और यहां पर 14, 15 स्कूल स्थित है
वहीं शासन और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 25 बीघा कुष्ठ आश्रम के लिए मंजूर हुई है जबकि तीन बाई में ही निर्माण चल रहा है तो मुझे तो इसमें भ्रष्टाचार की भी बू आ रही है इसकी जांच भी जरूर होनी चाहिए
हम सबसे पहले हरिद्वार डीएम का घेराव करेंगे अगर उसके बाद भी हमारी समस्या को नहीं सुना गया तो देहरादून जाकर के मुख्यमंत्री का पुतला फूकेंगे
उन्होंने कहा कि अगर इस जगह पर कुष्ठ आश्रम बना तो हरिद्वार का सबसे बड़ा आंदोलन यहीं से शुरू होगा और वह भावना पांडे शुरू करेगी