Sat. Jul 27th, 2024

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हरिद्वार द्वारा फर्स्ट रिस्पोंडर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के प्रशिक्षक श्री परमजीत सिंह तथा un सेफ्टी सर्किल इंडिया के प्रशिक्षक श्री बलजिंदर सिंह और सुखदेव सिंह द्वारा प्रतिभागियों को लाइव डेमो देकर सड़क दुघर्टना की स्थिति में किए जाने वाले चिकित्सकीय उपायों, सी.पी.आर., फर्स्ट एड,सर्पदंश , पानी में डूबने आदि दुर्घटनायें होने पर दिए जाने वाली सहायता की जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत पंजीकृत 40 आपदा मित्र तथा एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस.के 100 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी ‌‌(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) श्री शैलेश तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत, पंकज कुमार श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी मनीषा शाह, वरुणा सैनी, रविन्द्र सैनी एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed