हरिद्वार( ब्यूरो ,TUN)आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत-प्रतिशत आने पर हर्षोल्लास का वातावरण रहा। प्रार्थना सभा में उपाध्यक्षा डॉ0 ऋतंभरा शास्त्री जी ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर शुभाशीष प्रदान किया।
इस वर्ष हाईस्कूल में भूमि ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अभिशुभ राज ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, अर्जुन ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 96.80 व 96.40 के साथ आदर्श कुमार और प्रियांशु राज क्रमशः चतुर्थ और पंचम स्थानों पर रहे। कुल मिलाकर सभी 101 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 82.51 रहा। 09 विद्यार्थियों ने सभी पाँचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किए जबकि 34 विदयार्थियों ने विविध विषयों में शतांक अर्जित किए। 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 रही।
इस वर्ष इंटरमीडिएट के विज्ञान, मानविकी व वाणिज्य वर्ग में प्राप्तांकों का औसत क्रमशः 84.33, 91.45 व 86.60 रहा जबकि क्रमशः अवनीश, अजय नारायण एवं विदीश वर्गवार सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर सभी 72 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 86.23 रहा।
अजय नारायण ने 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। 07 विद्यार्थियों ने सभी पाँचो विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किया जबकि 29 विद्यार्थियों ने विविध विषयों में शतांक अर्जित किए।
अपने आशीर्वचन में परमपूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि आचार्यकुलम् में विद्यार्थियों को योगबल-विद्याबल व तपोबल की त्रिवेणी से सनाथ किया जाता है। यह परीक्षाफल इसे चरितार्थ करता है।
परमश्रद्धेय आचार्यश्री महाराज ने कहा है कि गत वर्ष की भाँति पाँच दिनों तक आचार्यकुलम् में ‘प्रतिभा अभिनंदन पर्व’ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ0 ऋतंभरा शास्त्री (बहन जी) सहित प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने उत्तफ़ सुअवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों समेत सभी आचार्यों व कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए। इस पावन अवसर पर स्वामी अर्जुनदेव जी, स्वामी असंगदेव जी, उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।