हरिद्वार (ब्यूरो,TUN ) विश्वनाथ धाम आश्रम भूपतवाला में सप्त ऋषि मंडल का मंडल अध्यक्ष बनने पर अंकुश भाटिया का जोरदार स्वागत किया
भाजपा पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा की हमारे छेत्र से अंकुश भाटिया जैसे युवा कार्यकर्तो का आगे बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है सीताराम बडोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचार आधारित पार्टी है जिसमें सामान्य कार्यकर्ता का भी सम्मान संभव है भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है गरीब वंचित शोषित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के विचारों को लेकर आज प्रत्येक नौजवान आगे बढ़ने का काम कर रहा है आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जैसे विचारों को लेकर देश के नौजवान भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं निश्चित नौजवान कार्यकर्ताओं को क्षेत्र से जिम्मेदारी देकर पार्टी ने मान बढ़ाया है
स्वागत करने वालों में विदित शर्मा रामअवतार शर्मा बालेश्वर शर्मा महेश कॉलोनी जगदीश रावत सतपाल नेगी मोहित हरियाल लालजी सुधा त्यागी रेनू सिंह माता राम संजीव शर्मा चंद्रकांता भाटिया रंजीत सिंह सनी कपूर राजी चौधरी चंद्रा चौहान प्रशांत नेगी सनी गिरी अकाश भाटी अंकित चौधरी नमन शर्मा अभिषेक वर्मा संजू सुल्तान धीरज डबास जगदीश अलावत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे