Thu. Sep 12th, 2024

हरिद्वार( ब्यूरो,TUN) चैत्र नवरात्र चल रहे हैं इस समय भारतवर्ष में माता रानी के मंदिर सजे हुए हैं और उन में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उम्र रही है नवरात्रों में लोग माता रानी के व्रत रख कर के मां दुर्गा को खुश करते हैं

हरिद्वार के कप्तान अजय सिंह अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए

आपको बता दें कि पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित श्री दुर्गा मंदिर में भी माता की चौकी में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के कप्तान अजय सिंह अपने परिवार के साथ माता की दर्शन करने इस कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने मां दुर्गा की आरती में शामिल होकर के जनता की सुख समृद्धि एवं शांति की मन्नत मांगी इस दौरान भजन संध्या का आनंद लेने पहुंचे भक्तगण निर्गुण भक्ति भाव के साथ नवदुर्गा मां के जयकारे लगाते हुए माहौल को खुशनुमा बनाया पूरे जोश में दिखी भजन मंडली ने भी मधुर स्वर में मां के भजन सुनाकर भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया


इस कार्यक्रम के दौरान सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी गण ,पुलिस लाइन एवं उनके परिवार ,महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed