Sat. Dec 21st, 2024

*रुड़की (ब्यूरो,TUN )* मनोज मेनवाल एक ऐसा नाम है जो आजकल चर्चाओं में है जी हां हम बात कर रहे हैं गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल की जिन्होंने एक ऐसा काम किया है जिसके कारण से चर्चाओं में आ गए हैं इनकी सूझबूझ के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान बच गई आपको बता दें रुड़की के शिवपुरम निवासी सत्यम सिंह रावत जिनकी याददाश्त बहुत कमजोर है और बुजुर्ग हैं वह अपने घर से सुबह सुबह  निकल गए थे उनके घर वालों ने आसपास बहुत तलाश करी पर वह कही भी नहीं मिल पाए

परिवार वाले गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल से मिले*

बुजुर्ग व्यक्ति रावत के घरवाले गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल से मिले और उन्होंने अपनी शिकायत रखी इस पर मनोज मेनवाल ने समय व्यर्थ ना करते हुए और गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू करी और कुछ ही घंटों में बुजुर्ग व्यक्ति को ऋषिकेश से ढूंढ निकाला

बुजुर्ग व्यक्ति रावत के परिवार वालों ने गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल का किया धन्यवाद*

मनोज मेघवाल ने चंद घंटों में बुजुर्ग व्यक्ति को ढूंढ निकाला और रावत परिवार पर जो दुख का साया था बुजुर्ग व्यक्ति को सुपुर्द कर दुख का साया दूर करा  जिससे बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार वालों में खुशी की लहर आई और उन्होंने  कोतवाली प्रभारी का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *