Thu. Sep 12th, 2024

मनीष कागरान की रिपोर्ट*
*हरिद्वार (TUN )* 2021 का महाकुंभ सबको याद रहेगा क्योंकि दुनिया के बहुत सारे लोग इस महाकुंभ में नहीं आ पाए और जो कुछ थोड़े लोगों ने इस महाकुंभ पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई वो उनके लिये यादगार पल हो गये होंगे
कोरोना काल मे दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुम्भ पर कोरोना का साया इस वर्ष मंडराता रहा है की हरिद्वार का महाकुंभ होगा या नहीं होगा पर आस्था कोरोना पर भारी पड़ी ओर महाकुंभ 2021 का आयोजन धर्मनगरी हरिद्वार में हुआ
आज 27 अप्रैल 2021 को महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान होगा जिसमे साधु संत सूक्ष्म रूप में भाग लेंगे

श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के सचिव महंत रामशरण दास ने अधिकारियों को सम्मानित कर किया आभार व्यक्त*

वही महाकुंभ 2021  के अंतिम शाही स्नान  की पूर्व संध्या पर श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव महंत रामशरण दास ने सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष सिंह और तहसीलदार और वही सीओ सिटी अभय कुमार सिंह का शॉल व माला अर्पण कर इस महाकुम्भ मेले में अच्छा कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किए और कहा कि इन अधिकारियों का इस मेले में पूर्ण सहयोग रहा और सनातन धर्म की परंपराओं को देखते हुए इन्होंने अच्छा कार्य किया

वैष्णव साधु संत रहे उपस्थित*

वही इस मौके पर श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के श्री महंत राजेंद्र दास जी, सावरिया बाबा आदि वैष्णव साधु संत उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed