Thu. Sep 12th, 2024

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN )** उत्तराखंड में इस समय कावड़ यात्रा चरम पर पहुंच गई है देवो की धरती उत्तराखंड में देश के कोने कोने से शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं और हर जगह बम बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है

*धर्मनगरी पहुंच रहे हैं लाखों कावड़िए*
धर्मनगरी हरिद्वार में भी लाखों कावड़िए गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं यहां पर गली गली में शिव भक्तों की और बम बम भोले की आवाज गूंज रही है हर तरफ सिर्फ शिवभक्त ही नजर आ रहे हैं और गंगाजल भरकर सुंदर मनमोहक कावड़ बना
कर उसमें   ले जा रहे हैं
सुंदर मनमोहक कावड़ को देखने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार के लोग भी जगह जगह बैठे हैं हाईवे पर*
वही धर्म नगरी के लोग भी इन मनमोहक कवाडो को देखने के लिए हाईवे के किनारे बैठ कर लंबी-लंबी कतारों में इन सुंदर मनमोहक कावड़ को देखकर अत्यंत प्रफुलित  हो रहे हैं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित प्रशासन इस कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए कर रहा है दिन रात*

इस कावड़ यात्रा में प्रशासन ने भी कमर कस रखी है हॉट्स कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनेक फोर्सेज धर्मनगरी हरिद्वार में मौजूद है और दिन रात एक करके इस कावड़ यात्रा को सफल बनाने में लगी हुई है वही मुख्यमंत्री ने भी इस धार्मिक कावड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों के गंगाजल से पैर धो कर स्वागत किया और हेलीकॉप्टर से भी पुष्प वर्षा होने जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed