Thu. Sep 12th, 2024

*हरिद्वार (TUK)* उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल आज घोषित हो गया है उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थी रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ubse.uk.gov.in जाकर अपना परीक्षा फल देख सकते हैं इस बार दसवीं परीक्षा के लिए 1.48 लाख और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 1.24 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें हाई स्कूल की परीक्षा में 99.09 % विद्यार्थी और इंटरमीडिएट का परीक्षा मैं 99.56% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं क्योंकि इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई थी तो इसलिए रिजल्ट बनाने में जो फार्मूला इस्तेमाल हुआ है उसमे दसवीं कक्षा के नंबरों के साथ-साथ 9वी कक्षा के भी नंबरों को जोड़ कर परीक्षा फल घोषित किया गया है

पार्थ सारथी  स्कूल ने  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परचम लहराया*

बात करें धर्मनगरी हरिद्वार की तो यहां पर पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा फल हर वर्ष की भांति अच्छा रहा इस स्कूल में प्रथम स्थान 94.6% अंक लाकर ऐश्वर्या निषाद ने पाया जबकि द्वितीय स्थान पर खुशी घनशाला 93.6% और तीसरे स्थान पर निधि कुमारी 91.2% अंक प्राप्त कर स्थान पाया इस बार पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं की बोर्ड की परीक्षा परिणाम में बालिकाओं का दबदबा रहा प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थानों पर  बालिकाओं के कब्जे के साथ-साथ पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट हंड्रेड परसेंट रहा

प्रथम स्थान ऐश्वर्या निषाद
द्वितीय स्थान खुशी घनशाला
तृतीय स्थान निधि कुमारी

पार्थ सारथी स्कूल की प्रधानाचार्य ऋतु भदुला ने कहां*

वही पार्थ सारथी स्कूल की प्रधानाचार्य रितु भदुला ने उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्थ सारथी स्कूल को समाज मैं अपनी निरंतर सेवा देते हुए 25 वर्ष से ऊपर हो गया है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा रिजल्ट अच्छा रहा है स्कूल का शुरू से ही एक उद्देश्य रहा है कि वह विद्यार्थियों में एक सकारात्मक सोच पैदा कर उनके उज्जवल भविष्य की तरफ तैयार किया जाए और उस कार्य को हम भलीभांति करते  है और इसमें विद्यालय के सभी अध्यापक और स्टाफ के लोगों का 100% योगदान रहता है  इसलिए हमारे विद्यालय का हर साल रिजल्ट बहुत ही बेहतरीन आता है

ऋतु भदुला– प्रधानाचार्य —पार्थसारथी हायर सेकेंडरी स्कूल

*स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने क्या कहा*

वही स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने स्कूल का धन्यवाद किया और दसवीं की बालिका निधि कुमारी ने कहां की पार्थ सारथी स्कूल के अध्यापक और मैनेजमेंट ने हमेशा हमें प्रोत्साहित किया और हमारे पर कड़ी मेहनत की और अध्यापकों ने जो हमें ज्ञान दिया उस ज्ञान से आज हमारे यह नंबर प्राप्त हुए हैं मैं पार्थ सारथी स्कूल के अध्यापक और मैनेजमेंट को नमन करती हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed