Sat. Oct 5th, 2024

हरिद्वार (TUN) जैसे जैसे चुनाव में वोट डालने का समय निकट आ रहा है त्यौं त्यौं मैदान में डटे प्रत्याशी अपना अपना दम्भ खम्भ दिखाने के लिए जनता के बीच जाकर घर घर, डोर टू डोर अपने सहयोगियों के साथ प्रचार करके चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसी के चलते विगत दिवस आम आप पार्टी के हरिद्वार मध्य के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सैनी ने भी हरिद्वार की जनता को सम्बोधित करते हुए आम आप पार्टी की दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उत्तराखंड में यदि उनकी सरकार बनती है तो सबसे पहले वे प्रदेश से बेरोजगारी दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड से लाखों की संख्या में बेरोजगार युवक प्लायन कर चुके हैं ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड में रोजगार के तथा अपना व्यापार करने के साधन नहीं है सब कुछ है लेकिन किसी भी सरकार ने इसके बारे में नहीं सोचा अब जबकि आम पार्टी की सरकार बनती है तो आप मानिए कि राज्य से हर तरह का बेरोजगारी भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है कि एक बार बाजार में बिकने वाला सीमेंट का बोरा ₹280 का होता था वही एक महीने बाद उसका दाम 360 हो जाता है अर्थात 100% तक भाव बढ़ जाते हैं ऐसे ही सरिया जो पहले ₹4000 क्विंटल बिकता था वह‌ दो-तीन महीनों में ₹6000 क्विंटल हो जाता है तो यह भ्रष्टाचार का उदाहरण नहीं है तो और क्या है इससे साफ पता चलता है कि यह सारा पैसा भ्रष्टाचारियों की जेब में जाता है इसी कारण बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती है उन्होंने विश्वास दिलाया कि जैसे ही हम पार्टी सरकार बनाती है तो सबसे पहले भ्रष्टाचार दूर किया जाएगा भ्रष्टाचार दूर करते ही इमानदारी से बेरोजगारी दूर की जाएगी और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी दिल्ली जैसा सुशासन प्रदान करेगी। आप के प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि अब जनता का विश्वास सब पार्टीयों से उठ गया है आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है जनता इस बार आप को ही जिताएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *